धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना का कहर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बरकरार है। अस्पताल से लेकर हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। आलम तो यह है कि बढ़ते मरीजों की संख्या के साथ ही अस्पताल में बेडों की संख्या घटती जा रही है। हर दिन इतनी ज्यादा संख्या में मौतें हो रही हैं कि अब श्मशान घाट में जलाने के लिए लकडिय़ां भी कम पड़ गई हैं। साथ ही श्मशान घाटों में लाशें अपनी जलने की बारी का इंतजार कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगबाग भी कोरोना से डरने के बजाये बेलागाम हो गये हैं कोरोना गाईड लाईन का पालन कोई नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने सड़क पर उतर रहे हैं लेकिन लोग इसके बाद भी मानने के नाम नहीं ले रहे हैं। शासन ने मास्क न पहने वाले लोगों से जुर्माना भी 100 रूपये से बढ़ाकर 500 कर दिया है लेकिन इससे भी लोग नहीं डर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि प्रदेश में हर रोज कोरोना नया रिकार्ड बना रहे हैं। रायगढ़ जिले का भी यही हाल है कि हर रोज कोरोना मरीज की संख्या में वृद्धि हो रही है। 12 अप्रैल को जिले में 413 नये कोरोना मरीज मिले हैं वहीं 7 लोगों की जान गई है।
धरमजयगढ़ भी बना रहे हर रोज नया रिकार्ड
एका दुक्का कोरोना मरीज मिलने वाला धरमजयगढ़ भी अब कोरोना को लेकर नया रिकार्ड बना रहे हैं। तीन दिन में लगभग 100 कोरोना पॉजिटीव मरीज धरमजयगढ़ क्षेत्र में मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है। 12 अप्रैल को धरमजयगढ़ क्षेत्र में 49 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जिसमें सबसे अधिक 13 मरीज पुरूंगा गांव से हैं। वहीं धरमजयगढ़ शहर से 6 मरीज मिले हैं, धरमजयगढ़ शहर के नीचेपारा कोरोना का हॉट स्पाट बनता जा रहा है नीचेपारा में हर दिन कोरोना मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते आकड़े को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में 14 अप्रैल से संपूर्ण लॉक डाउन लगा दिया है ताकि कोरोना का चेन टूट सकें। लेकिन सवाल उठता है कि कोरोना पर काबू कैसे पाये लोगबाग लॉक डाउन का नियम का पालन भी नहीं करते हैं।