Home समाचार लॉकडाउन से 1 दिन पहले बाजारों में मची लूट, दुकानों सहित बैंकों...

लॉकडाउन से 1 दिन पहले बाजारों में मची लूट, दुकानों सहित बैंकों के सामने भी सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

20
0

जगेश्वर नेताम, जोहार छत्तीसगढ़।


छुरा। गरियाबंद जिले में लगातार कोरोना संक्रमण में विस्फोटक वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है गरियाबंद सम्पूर्ण जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए लाकडाउन का आदेश जारी किया गया है। जिसके चलते 12 अप्रेल को छुरा नगर के दुकानों में जरूरत की सामान खरीदी करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी 13 अप्रेल से समूर्ण जिले में लाकडाउन लगने के चलते बाजार इस कदर भीड़ थी कि दुकानदारों के पसीने छूट गये। सुबह से ही लोग अपनी जरुरतों की सामान की खरीदी करने ब्लाक मुख्यालय पहुंचे थे पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा द्वारा दिये गए आदेश के तहत सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकानें खुली रखने का आदेश जारी किया गया था।
किंतु जिले में 10 दिनों के लाकडाउन लगने के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर के व्यापारियों को शाम 5 बजे तक अपनी दुकानें खुली रखने की छूट दी गई थी ताकि क्षेत्र की जनता अपनी जरूरतों का सामान खरीदी कर सके जिसके चलते छुरा का बाजार गुलजार रहा। सुबह से शाम 5 बजे तक नगर के व्यापारियों ने जमकर व्यापार किया नगर में राशन सामान के छोटे बड़े करके लगभग 40 दुकानें है आज सभी दुकानों में जमकर भीड़ देखी गई। इसके साथ ही कुछ व्यापारियों द्वारा इसका जमकर फायदा भी उठाया गया, 190 रूपये बिकने वाला गुड़ाखु 500 से 600 रुपये बिका, पांच रुपये का पान मसाला सात रुपये बिका, लोग मजबूरी में लाकडाउन के चलते लिये भी। सरकार एवं प्रशासन ऊंचे दामों पर सामान बेचने वालों पर कार्यवाही की बात कहती जरूर है लेकिन ये नगरों में ना के बराबर नजर आता है। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को ही फर्क पड़ता है,अमीर लोगों को नहीं, तो आखिर इनकी आवाज शायद शासन प्रशासन तक या पहुंच नहीं पाता या पहुंचने के बाद भी इसे अनसुना कर दिया जाता है यह एक बड़ा सवाल है। साथ ही बैंको में पैसा निकालने भी लोगों का भीड़ देखने को मिला। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन का खुला उल्लंघन देखने को मिला आज नगर में ना ही शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते देखा गया न ही व्यापारियों द्वारा सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी।भीड़ के चलते सदर लाइन मुख्यमार्ग में पुरा यह नजारा देखने को मिला। इस दौरान पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद थी और जगह जगह पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाते नजर आई। कुल मिलाकर यह कहा जाए कि नगर के व्यापारियों ने 10 दिनों का व्यापार शायद आज 1 दिन में करते नजर आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here