भोपाल । एक भाई के भरोसे को दूसरे भाई ने तार-तार करते हुए उसका मकान फर्जी दस्तावेजों के सहारे अपने नाम करने का प्रयास किया। आरोपित करीब पांच साल से उनके मकान पर कब्जा करके बैठा है। जिस पर शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। धोखाधड़ी का यह मामला टीटीनगर इलाके में रहने वाले एक व्यापारी के साथ हुआ है। आरोपित पीड़ित का भाई है। उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनका मकान हड़पने की कोशिश की। टीटीनगर पुलिस के अनुसार उतमचंद शाहवानी निवासी टीटीनगर व्यापारी है। उनका शास्त्री नगर में मकान है। जिसे उन्होंने अपने भाई सच्चानंद को रहने के लिए दिया था। भाई के मन में लालच आ गया और उसने मकान हड़पने की पूरी तेयारी कर ली। उसने मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और तीन लाख रुपये लेकर उस मकान को अपना बताकर तीसरे व्यक्ति के नाम उसका मुख्तारनामा दे दिया। जब वह तीसरा व्यक्ति उस मकान को बेचने की तैयारी में जुट गया। तब पीड़ित को इस पूरी घटना के बारे में पता चला। उसने अपने भाई से इस बारे में बात की तो वह पूरे मामले से बदल गया। उसने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। आरोपित ने पीड़ित व्यापारी के मकान पर अब कब्जा कर लिया है। वह मकान खाली करने से भी मना कर रहा है। पीडित अपने भाई की इस घटना से इस कदर परेशान हो गया कि उसने कई पुलिस के आला अधिकारियों से उसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस भी इस मामले में कोई मदद नहीं कर पा रही थी। बाद में उन्होंने मामले में गृहमंत्री से मुलाकात कर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा। जिस पर उनके निर्देश पर टीटीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस करने जा रही है।