Home छत्तीसगढ़ सरगुजा में भी लॉकडाउन की घोषणा

सरगुजा में भी लॉकडाउन की घोषणा

15
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है। इसे देखते हुए अब सरगुजा जिले में भी 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में पहले से अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है। राज्य में शनिवार को 14098 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत हुई। मौत के मामले में भी एक दिन में इतने लोगों ने जान गंवाई है। राज्य में एक्टिव केस यानी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। दूसरी लहर में राज्य में अब एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 85 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में 97 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 47 लोगों की मौत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई और उनकी संख्या शुक्रवार रात जारी आंकड़ों में शामिल नहीं थी। मरने वालों में सर्वाधिक 42 मरीज रायपुर जिले के जबकि 23 मरीज दुर्ग और 14 राजनांदगांव जिले के हैं। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 50156 टेस्ट में से 14098 पॉजिटिव केस मिले यानी हर 100 टेस्ट में 28 से अधिक लोग महामारी से संक्रमित मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here