भोपाल । कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने मप्र को बड़ी सौगात दी है। केन्द्र सरकार ने मप्र में 726 करोड़ रुपए की हाईवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। ये प्रोजेक्ट्स राज्य में 291 किलोमीटर हाईवे के निर्माण से संबंधित है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
गडकरी ने कहा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में 291 किलोमीटर की 726 करोड़ रुपए की सड़क विकास प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। इन प्रोजेक्ट्स में घोषित नेशनल हाईवे (572 किलोमीटर) के अपग्रेडेशन की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी शामिल है। इसकी लागत 17.72 करोड़ रुपए है। इसके अलावा नेशनल हाईवे 86/934 पर सागर-छत्तरपुर में 22.65 करोड़ रुपए की लागत से सड़क मार्ग को मजबूत करने की प्रोजेक्ट भी शामिल है। गडकरी ने कहा कि सीधी सिंगरौली हाईवे के शेष कार्य को भी मंजूरी दी गई है। इसकी लागत 529।44 करोड़ रुपए बैठेगी। मंजूर प्रोजेक्ट्स में बमीठा-खजुराहो सड़क भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट की लागत 73.43 करोड़ रुपए है।
देश में हर रोज 37 किमी सड़कें बनी
कोरोना काल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण का नया रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में नितिन गडकरी ने कहा था कि देश में हाईवे निर्माण की गति ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 37 किलोमीटर प्रतिदिन का रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में 13,394 किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया है। गडकरी ने कहा था कि ये उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं और दुनिया के किसी भी अन्य देश में इसकी कोई समानता नहीं है।