Home छत्तीसगढ़ निजी अस्पतालों पर नजर रखेगा एनएसयूआई, हेल्प लाइन नंबर किया जारी

निजी अस्पतालों पर नजर रखेगा एनएसयूआई, हेल्प लाइन नंबर किया जारी

16
0

बिलासपुर । निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमितों को भारी भरकम बिल थमाने और परेशान करने की शिकायत के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने मोर्चा खोल दिया है संगठन ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कोरोना मरीजो व उनके स्वजनों को कहा है कि राज्य सरकार उनके साथ हैं निराश होने की ज़रूरत नहीं है परेशानी होने पर कॉल कर बताए स्वस्थ विभाग ने कोरोना की जांच से लेकर उपचार तक सभी बिंदुओं के संदर्भ मैं निर्धारित राशि तय की हैं लेकिन इसकी जानकारी नहीं होने पर निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों से निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने की शिकायत सामने आ रही है जिसे देखते हुए एनएसयूआई ने कोरोना से बचाव के उपाय के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमो व मापदंडों को प्रसारित करने का निर्णय लिया है हेल्पलाइन नंबर 9713290000, 7000765317, 8871411476, जारी किया है जिसमें कोरोना मरीज व स्वजन अपनी समस्या बता सकते हैं पदाधिकारी और कार्यकर्ता तत्काल अस्पताल पहुचेंगे स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशो को अवगत कराते हुए प्रबंधन से चर्चा कर सहायता करेंगे कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फ्लेक्स और पोस्टर भी चस्पा कर दिया हैं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को निजी अस्पतालो मैं फ्लेक्स व पोस्टर के माध्यम से चस्पा कर दिया गया है कोरोना मरीज व उनके स्वजन को कहा गया है कि यदि बिल या कोई अन्य समस्या होने पर तत्काल संबंधित मोबाइल नंबर भी जारी कर किया है इस अवसर पर प्रदेश सचिव लकी मिश्रा सीएमडी की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पूनम तिवारी प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी सोहराब खान अभिलाष रजक जयपाल निर्मलकर निखिल रॉय विराज रजक जिला महासचिव नाजि़म हुसैन विवेक साहू अंजलि गोंड़ स्मृति श्रीवास आदिल कुरेशी जिला सचिव सिद्धांत बत्रा आफताब अली आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here