छिंदवाड़ा । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना का सच पता करना हो तो श्मशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए। शिवराज सरकार पूरी तरह बनावटी आंकड़े पेश कर रही है। शिवराज सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को अल्प प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब आग लगने वाली थी, तब कुआं नहीं खोदा। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कुआं खोद रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सत्याग्रह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें नौटंकी करना हो तो बॉलीवुड में चले जाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश और छिंदवाड़ा की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसे समय में प्रदेश में नाटक, नौटंकी का माहौल चल रहा है, तो प्रशासन को क्या दोष देंगे। उदाहरण तो ऊपर से बनते हैं, सत्याग्रह कर लो, महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठ जाओ जिससे कोविड चला जाएगा। सायरन बजा लो ताली बजा लो, मास्क पहन लो और खुली जीप पर घूम लो… यह सब नाटक नौटंकी चल रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि यह नाटक बंद करे अगर यही नाटक करना है, तो मुम्बई जाएं, वहीं यह नाटक करें।
प्रदेश में टेस्टिंग कम
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कम टेस्टिंग की जा रही है, जबकि महाराष्ट्र में करीब 2 लाख टेस्टिंग हो रही है। श्मशान घाट के आंकड़े देखें, तो स्थिति भयावह है। सरकार बनावटी आंकड़े प्रस्तुत कर रही है। छिंदवाड़ा के सौंसर और पांढुर्णा में ही करीब 150 मौतें हुई हैं, लेकिन आज बैठक के बाद जो जानकारी प्रशासन ने मुझे दी, उसके अनुसार ये मौतें उनके आंकड़ों में शामिल नहीं।