कोरबा जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या सैकड़ों में आ रही है। अब की स्थिति में यह आंकड़ा हजार से ज्यादा का पार हो चुका है और इसके और आगे जाने की संभावना है। इस स्थिति में जिला अस्पताल परिसर में संचालित किये जा रहे कोविड परीक्षण केंद्र के आसपास ही सोशल डिस्टेंस और दूसरे नियम यूं ही टूट रहे हैं। कहा जा रहा है कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है।
एक तरफ प्रशासन की टीमें शहर से लेकर गांव तक मुनादी कर रही है कि लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। दुकानों और अन्य स्थानों में सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करें। इसके अलावा बचाव करने के लिए सेनेटाइजर का उपयोग बार-बार किया जाए। वहीं सामान्य लक्षण दिखने पर कोरोना जांच केंद्र में लोगों का परीक्षण करने की व्यवस्था पिछले वर्ष से की गई है। यह केंद्र अभी भी जारी है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। लोग बताते हैं कि जिस स्थान पर कोरोना परीक्षण केंद्र बनाया गया है, उसके आसपास ना तो छाया की व्यवस्था है और ना ही बैठने की। ऐसे में गर्मी के सीजन में मजबूरी वश लाइन लग रही है और लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं।