Home विदेश इमरान बोले-रेप केस बढऩे के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार

इमरान बोले-रेप केस बढऩे के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार

103
0

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रेप पर बयान देकर बुरी तरह घिर गए हैं। दुनिया भर में हो रही कड़ी आलोचना के बीच इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्थिम ने उन्हें कुरान का हवाला देकर जमकर फटकार लगाई है। इमरान खान ने रेप केस बढऩे के लिए बॉलीवुड, महिलाओं के छोटे कपड़ों और पश्चिमी संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया था। इस पर उनकी पहली पत्नी जेमिमा ने खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि पुरुषों के आंख पर पर्दा करने की सीख दी गई है न कि महिलाओं को पर्दा करने के लिए। वहीं इमरान की दूसरी पूर्व पत्नी ने पीएम को मुंह बंद रखने की नसीहत दे डाली। इमरान के रेप वाले बयान को लेकर पहली पत्नी जेमिमा ने ट्वीट कर हमला बोला। जेमिमा ने कुरान की एक आयत का हवाला देकर लिखा, पर्दा करने की जिम्मेदारी पुरुषों पर है। अपने मानने वालों से कहो कि वे अपनी आंखों पर संयम बरतें और अपने प्राइवेट पार्ट को पर्दे में रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जिस इमरान खान को वह जानती थीं, वह मर्दों की आंख पर पर्दा करने की बात कहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here