Home विदेश ब्राजील में एक दिन में 4000 मौतें, 80 हजार केस

ब्राजील में एक दिन में 4000 मौतें, 80 हजार केस

24
0

ब्रासीलिया । ब्राजील में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4000 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज हुई है। यह ब्राजील में अब तक एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। इससे पहले सिर्फ अमेरिका और पेरू ने एक दिन में इतनी मौतें देखी हैं। यहां कुल मौतें भी 3.37 लाख पार गई हैं, जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। साथ ही, रोजाना 80 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। अस्पताल भर गए हैं और इलाज के इंतजार में कोरोना मरीज मर रहे हैं। ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और ब्राजीलियन डॉक्टर मिगुएल निकोलेलिस कहते हैं-ब्राजील एक परमाणु रिएक्टर की तरह हो गया है, जहां चेन रिएक्शन हो रहा है। यह अनियंत्रित हो गया है और देश बायोलॉजिकल फुकुशिमा बन गया है। इस भयावह स्थिति के बावजूद देश के प्रधानमंत्री बोलसोनारो किसी तरह के लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यस्था को जो नुकसान होगा वह वायरस से हो रहे नुकसान से कहीं ज्यादा होगा।

अमेरिका में 33 फीसदी आबादी को वैक्सीन का पहला डोज

अमेरिका ने अपनी 33त्न आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया है। पुरानी गलतियों को सुधारते हुए यूरोप के बड़े देशों ने भी वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज की है। फ्रांस ने 15 फीसदी, इटली ने 13 फीसदी, जर्मनी ने 13 फीसदी, स्पेन ने 14 फीसदी आबादी को पहला डोज दे दिया है। वहीं, इजरायल 57 फीसदी आबादी को टीका लगा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here