Home मनोरंजन सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल, घुटने में...

सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल, घुटने में लगी चोट

26
0

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में फिल्म का एक स्टंट सीन शूट करते समय सिद्धार्थ चोटिल हो गए हैं। उन्हें घुटने में चोट लग गई है। सिद्धार्थ डायरेक्टर शांतनु बागची और एक्शन डायरेक्टर रवि वर्मा के सुपरविजन में स्टंट सीन शूट कर रहे थे। इस एक्शन सीन के दौरान उनका घुटना मेटल पर जा लगा था। इसके बाद उनके घुटने से खून तो नहीं निकला, लेकिन उसमें सुजन आ गई और उन्हें दर्द बना हुआ है। हालांकि, इलाज के बाद उन्होंने अपने उस हिस्से का शूट पूरा किया। इतना ही नहीं सिद्धार्थ अगले तीन दिन भी शूट जारी रखेंगे, ताकी फिल्म का यह शेड्यूल तय समय पर पूरा हो सके। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here