नई दिल्ली । विराट कोहली जैसा बेहतरीन कप्तान और कई स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 साल से आईपीएल खिताब से दूर है। टीम इस दौरान तीन बार फाइनल में भी पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। टीम ने पिछले साल भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते केस की वजह से यूएई में हुए आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन एक बार फिर खिताब से दूर ही रह गई। टीम के इस साल के प्रदर्शन को लेकर भविष्यवाणी करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि आरसीबी प्लेऑफ में जगह जरूर बनाएगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने माना है कि विराट कोहली की टीम इस आईपीएल सीजन में प्लेऑफ़ के लिए जरूर क्वालीफाई करेगी। गंभीर ने इस दौरान यह भी समझाया आरसीबी में इस बार शामिल किए गए ग्लेन मैक्सवेल क्यों फेल होने के बावजूद नीलामी में करोड़ों में बिकते हैं। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल का प्रदर्शन कसिस्टेंट नहीं हैं और इसलिए ज्यादा समय तक कोई भी फ्रैंचाइजी उन्हें अपनी टीम में रिटेन नहीं करती है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। टीम टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच 23 मई को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी। आरसीबी की टीम ने इस साल आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।