भोपाल। प्रदेश के बहुचर्चित ओर अफसरशाहो के साथ ही राजनैतिक गलियारो को हिला देने वाले हनीट्रैप मामले में मास्टर माइंड आरती दयाल की करीबी साथी और बीते दो साल से फरार आरोपी रूपा अहिरवार को इंदौर एसटीएफ की टीम ने आखिरकार छतरपुर जिले के ग्राम पनौठा से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि कार्यवाही के दौरान आरोपी रूपा के भाई के पास से पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए। जिसके चलते एसटीएफ टीम ने रूपा के साथ उसके भाई अजय को भी हिरासत मे ले लिया है। आरोपी रुपा वीडियो बनाने में आरती की मदद करती थी। मिली जाकनारी के मुताबिक रूपा अहिरवार हनीट्रैप मामले में दो साल से फरार थी। जिसकी धरपकड के लिये इंदौर एसटीएफ लगातार कोशिश कर रही थी। लेकिन रूपा उसके हत्थे नही चढ रही थी। इसी बीच इंदौर एसटीएफ को आरोपी रूपा के अपने गांव पनौठा में होने की पुख्ता सूचना मिली। यह खबर मिलते ही मंगलवार को एसटीएफ टीम पनौठा पहुंची जहॉ आरोपी रूपा के इंतजार में घर के बाहर करीब दो घंटे तक एसटीएफ टीम छिपकर बैठी रही। इसके बाद टीम ने घर में दबिश दी, इस समय घर पर आरोपी रूपा के माता-पिता और भाई तो मिले, लेकिन रूपा घर में नहीं थी। इस पर टीम ने आरोपी के माता-पिता पर दबाव बनाया और रूपा को बुलाने के लिए कहा। पुलिस दबाव मे आकर पिता ने रूपा को फोन लगाकर घर बुलाया। आरोपी रूपा जैसे ही घर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत मे ले लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपी रूपा के भाई अजय अहिरवार के कब्जे से पिस्टल व कारतूस जब्त किए जिसके बाद एसटीएफ रूपा और उसके भाई अजय को साथ लेकर इंदौर रवाना हो गई। गोरतलब है कि फरार आरोपी रूपा अहिरवार की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ दो सालों से प्रयास कर रही थी। लेकिन शातिर रूपा लगातार अपने ठिकाने बदल लेती थी। इसी के चलते मंगलवार को इंदौर एसटीएफ टीम ने गोपनीय रूप से कार्रवाई की। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी। टीम के आरोपी को गिरफ्तार किये जाने के बाद लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी रूपा ग्राम पनौठा की रहने वाली हैउसके पिता उसका विवाह साल 2012 में इटारसी में कराया था। कुछ दिनों तक ससुराल में रहने के बाद उसने ससुराल से दूरी बना ली ओर अपने मायके छतरपुर लौट आई थी। बाद मे उसका पति से तलाक हो गया था। ससुराल छोड़ने के बाद कुछ साल पहले वह देरी रोड स्थित बीड़ी मजदूर कॉलोनी में रहने लगी इसी दौरान वो हनीट्रैप की मास्टरमाइंड आरती दयाल के संपर्क में आई। आरती अपने साथ रूपा को भी भोपाल ले गई। आरती से जुड़ने के बाद रूपा भी उसकी ब्लैकमेलिंग में मदद करने लगी। रूपा ने आरती के लिए कई लोगों के साथ वीडियो बनाए हैं। वही रुपा के गिरफ्त मे आने के बाद अब जॉच टीम उससे यह जानने की कोशिश करेगी कि उसने अब तक हनीट्रेप की मास्टरमांइड के साथ मिलकर कितने लोगो के साथ आपत्तिजनक वीडीयो बनाये है, ओर वो वीडीयो कहॉ है। अंदरुनी सुत्रो की मानी जाये तो टीम रुपा से मिलने जुलने वाले नेताओ, अधिकारियो ओर नौकरशाहो की भी जानकारी जुटा रही है, जिसे लेकर एक बार फिर कई सफेदपोशो के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच सकती है। वहीं टीम इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि पकडी गई आरोपी के पास जाल मे फंसाकर बनाये गये आपत्तिजन वीडीयो मौजूद है, यदि है तो उसने वो कहॉ छिपाकर रखे है।