Home खेल आईपीएल : पडीक्कल के नहीं खेलने पर युवा अजहरुद्दीन कर सकते हैं...

आईपीएल : पडीक्कल के नहीं खेलने पर युवा अजहरुद्दीन कर सकते हैं पारी की शुरुआत

23
0

मुम्बई । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबा देवदत्त पडीक्कल कोरोना संक्रमित होने के कारण आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पायेंगे। ऐसे में उनकी जगह कप्तान विराट कोहली केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को उतार सकते हैं। आरसीबी का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होना है। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पडीक्कल के पहले मैच तक फिट नहीं  होने के कारण अजहरुद्दीन को कप्तान विराट के साथ  के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अजहरुद्दीन ने इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम की तरफ से शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था।

इस युवा बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में 53.50 की शानदार औसत से 214 रन बनाये थे। खास बात यह है कि उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 194.54 का रहा था, जो कि शानदार है। उन्होंने एक मैच में मात्र 54 गेंदों पर 137 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इसके बाद आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने उन्हें उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था। आरसीबी टीम की तरफ से चुने जाने के बाद अजहरुद्दीन ने कप्तान विराट की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि अगर उन्हें विराट के साथ पारी की शुरुआत का अवसर मिला तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here