नई दिल्ली । युवा क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल आजकल कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से ही पृथकवास में हैं। आईपीएल में पडिक्कल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से खेल रहे हैं। पडिक्कल संक्रमित होने के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे। पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले इस बल्लेबाज के आदर्श खिलाड़ी पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं।
पडिक्कल के अनुसार वैसे तो भारतीय टीम से खेलने वाला हर खिलाड़ी उनका आदर्श है पर अगर किसी एक खिलाड़ी का नाम लेने की बात कहेंगे तो वह गंभीर का नाम लेंगे। पडिक्कल ने कहा, मैं अभी भी उनकी बल्लेबाजी के वीडियो देखता हूं क्योंकि मैं अब भी उनकी बल्लेबाजी से प्यार करता हूं। पडिक्कल ने कहा, मेरे लिए ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसने मुझे प्रेरित नहीं किया हो। प्रत्येक व्यक्ति की एक अलग कहानी है और हर कोई वास्तव में कुछ चीजों के साथ अपने करियर में टीम इंडिया तक पहुंचा है। मैं हर उस क्रिकेटर से प्रेरणा लेता हूं जो भारत के लिए खेल चुका है क्योंकि यहां तक पहुंचना आसान नहीं है। राष्ट्रीय टीम तक वहां पहुंचने में बहुत समय लगता है। उन्होंने उस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ किया है और देश के लिए अपना अहम योगदान दिया है।