नई दिल्ली । युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आक्रामक अंदाज में उतरेगी। ऋषभ ने जिस प्रकार पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई है उससे भी टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऋषभ ऐसे बल्लेबाज हैं जो लय में होने पर किसी भी मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। टीम के पास कसिगो रबाडा जैसा अच्छा गेंदबाज भी है जो विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकता है।
ऋषभ को बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के आईपीएल से बाहर होने के कारण कप्तानी सौंपी गई है। श्रेयस के कंधे की सर्जरी होनी है। दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरुआत दस अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इसलिए भी खिताबी दावेदार है क्योंकि उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम और शानदार तेज आक्रमण है। उसकी बल्लेबाजी की कमान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के पास रहेगी। इसके अलावा उसके पास ऋषभ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर और सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी हैं। अनुभवी स्टीव स्मिथ के आने से भी उसकी बल्लेबाजी और अच्छी हुई है। धवन ने पिछले सत्र में सबसे अधिक रन बनाये थे।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो रबाडा ने पिछले सत्र में अपनी शानदार गेंदबाजी से पर्पल कैप हासिल की थी। इसके अलावा रबाडा का साथ देने के लिए एनरिच नोर्किया क्रिस वोक्स, ईशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी हैं।
इसके बाद भी टीम का एक कमजोर पक्ष भी है। टीम के पास अपने खिलाड़ियों के विकल्प नहीं हैं।
यही कारण है कि रबाडा और नोर्किया को आराम नहीं दे सके। विकेटकीपिंग में भी ऋषभ अगर चोटिल होते हैं तो टीम के पास उनका कोई विकल्प नहीं है। ऋषभ के पास इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने के साथ ही आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का अच्छा अवसर है।
वहीं धवन भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
टीम इस प्रकार है :
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्किया, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकसान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स ।