Home मध्य प्रदेश ट्रेनों के एसी कोचों में फिर से लगेंगे पर्दे

ट्रेनों के एसी कोचों में फिर से लगेंगे पर्दे

17
0

भोपाल । ट्रेनों के एसी कोचों में जल्द ही फिर से पर्दे लगे दिखाई देने लगेंगे। पर्दे नहीं होने के कारण शीशों को पार कर धूप सीधे यात्रियों पर आ रही है। धूप के कोचों में आने के कारण एसी भी ठीक से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते यात्रियों द्वारा की जा रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड जल्द ही एसी कोचों में पर्दे लगाने का निर्णय ले सकता है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एसी कोचों से पर्दाे को हटाने का आदेश दिया था। सदियों के मौसम तक इस आदेश से किसी को परेशानी नहीं हुई, लेकिन अप्रैल माह में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं उत्तर, मध्य भारत में गर्मी काफी तेजी से अपना असर दिखाती है। यहां पर तापमान काफी बढ़ जाता है। ऐसे में कोचों के अंदर शीशों को पार कर आ रही धूप के कारण पूरा कोच गर्म हो जाता है। इस गर्मी के चलते एसी भी काम नहीं कर पाते हैं। यात्री लगातार कोचों में गर्मी की शिकायत कर रहे हैं। इसके चलते जल्द ही रेलवे बोर्ड एसी कोचों में पर्दे लगाने का आदेश जारी कर सकता है। क्योंकि इस बार अंचल सहित देश भर में मार्च महीने से ही तीखी गर्मी पडऩे लगी है। ऐसे में बिना पर्दों के चल रहे एसी कोच में शीशो के माध्यम से सीधी धूप जा रही थी। इससे एसी कोच भी गर्म हो रहे थे और एसी चलने का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा था। इसलिए अब रेलवे इस संबंध में निर्णय ले रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here