Home मध्य प्रदेश शादियों के शुभ मूहूर्त पर भारी पड़ सकती है कोरोना महामारी

शादियों के शुभ मूहूर्त पर भारी पड़ सकती है कोरोना महामारी

13
0

भोपाल । कोरोना महामारी के बीच अप्रैल से जून तक शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। अक्षय तृतीया व रामनवमी पर बड़ी संख्या में शादियां होती हैं, लेकिन एक बार फिर से कोरोना वायरस शुभ मुहूर्त पर भारी पड़ता दिख रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। इससे वो लोग काफी परेशान है, जिन्होंने शादी-विवाह के लिए होटल, मैरिज गार्डन बुक करा दिया था।

24 अप्रैल से 31 जुलाई तक शहर के प्रत्येक मैरिज होम में 40 से 50 से शादियों की बुकिंग हो चुकी हैं। कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई हैं। टेंट, कैटर्स एंड डेकोरेटर्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि जिन लोगों ने पिछली बार कोरोना महामारी के कारण शादियां कैंसिल कर दी थी। शायद वो इस बार शादियां कैंसिल न करें। हालांकि मेहमानों की लिस्ट छोटी हो सकती है।

25 अप्रैल को शादी, लेकिन परिवार में चिंता

साकेत नगर में रहने वाले बिनोद कुमार के बेटे की शादी 25 अप्रैल को तय हो चुकी है। उन्होंने मैरिज होम, साउंड सिस्टम, कैटरिंग समेत लगभग सभी तैयारियां कर ली है। कार्ड छपने के साथ ही बांटना भी शुरू कर दिया है। इस बीच कोरोना का संक्रमण फिर से तेज होने से पूरे परिवार की चिंता बढ़ गई है कि आखिर ऐसे माहौल में शादी कैसे हो पाएगी। उन्होंने सैकड़ों लोगों का आमंत्रण कार्ड बांट दिया है। मेहमानों ने भी आने की तैयारी पूरी कर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here