कोरबा क्षेत्रान्तर्गत सीएसईबी कालोनी एचटीपीएस के आवासीय परिसर में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला भी शामिल है। पीडि़तों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर की जानकारी हो गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार एचटीपीएस कालोनी के अंतर्गत सिविल विभाग का कार्यालय संचालित है। यहां पर सामान्य कामकाज से जुड़े लोगों के बीच यह घटना हुई।बताया जा रहा हैं की पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति ने सब्जी काटने वाले चाकू का उपयोग करते हुए एक महिला और दो लोगों पर हमला कर दिया।
संबंधितों के कनेक्शन की पूरी पड़ताल होना फिलहाल बाकी है। इससे पहले चाकूबाजी में घायल लोगों के चिल्लाने पर आसपास के लोग हरकत में आए। आनन-फानन में सीएसईबी के एंबुलेंस के जरिए पीडि़तों को कावेरी विहार जमनीपाली स्थित एनटीपीसी के सेंचुरी हास्पिटल भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। दर्री पुलिस ने इस मामले में हमलावर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और आम्र्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। सीएसपी के.एल.सिन्हा ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल राजू साहू को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जबकि रोहित निर्मलकर और सविता जांगड़े का उपचार एनटीपीसी अस्पताल में चल रहा है।