मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। इससे पहले ही टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपिंग कंसलटेंट किरण मोरे, वानखेड़े स्टेडियम के 2 ग्राउंड स्टाफ और एक प्लंबर संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी स्टेडियम के 10 स्टाफ मेंबर और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। अब तक IPL में 3 खिलाड़ी समेत 24 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
वानखेड़े स्टेडियम के सभी स्टाफ मेंबर्स को स्टेडियम के पास ही एक क्लब हाउस में ठहराया गया है। इनको ट्रैवल करने और स्टेडियम एरिया से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।