Home छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में एक कक्षा में आधे बच्चे, बिना मास्क के प्रवेश...

बोर्ड परीक्षा में एक कक्षा में आधे बच्चे, बिना मास्क के प्रवेश नहीं

46
0

रायपुर दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मंडल ने स्कूल प्रबंधनों से कहा है कि एक कक्षा में उसकी क्षमता के आधे बच्चे ही परीक्षा देंगे। यानी हर छात्र की दूरी एक-दूसरे से 3 फीट से ज्यादा रहेगी। परीक्षा के पहले हर बार कमरे को सेनिटाइज किया जाएगा।

माशिमं की ओर से 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 3 मई से शुरू की जा रही है। इसके लिए समय सारिणी पहले ही जारी हो चुकी है। दसवीं-बारहवीं में हजारों छात्र शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सभी जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे इसलिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। छात्रों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। छात्रों के साथ ही परीक्षा काम में जुटे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सभी स्कूलों के प्रवेश द्वारा और क्लास रूम के बाहर सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।

कोरोना की वजह से पहली बार यह व्यवस्था बनाई गई है नियमित छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहा है परीक्षा भी उसी स्कूल में ही देगा। बोर्ड परीक्षा में हर बार सेंटर अलग होते थे। जो छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई करता था उसे दूसरे स्कूल में जाकर पेपर देने होते थे।

लेकिन दशकों पुराना नियम इस बार बदल दिया गया है। स्कूलों में परीक्षा के दौरान प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन सरकारी स्कूलों के प्राचार्य या व्याख्याताओं को अपने स्कूल का केंद्राध्यक्ष नियुक्त कर सकते हैं। केवल इस बात का ख्याल रखना है कि जिसे केंद्राध्यक्ष बनाया जा रहा है उनकी कोई संतान उसी स्कूल में परीक्षा न दे रहे हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here