Home छत्तीसगढ़ रणनीतिक बैठक के बाद अमित शाह ने कहा- घुसकर मारेंगे, भूपेश बघेल...

रणनीतिक बैठक के बाद अमित शाह ने कहा- घुसकर मारेंगे, भूपेश बघेल बोले-अब आर या पार

19
0

जगदलपुर नक्सली हमले के बाद जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा है कि अब आर या पार होगा। यह बयान उस बैठक के बाद निकला है कि जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ सर्किट हाउस में तमाम आला अफसर मौजूद थे।

एक घंटे चली इस बैठक में आईबी डायरेक्टर अरविंद कुमार, विशेष सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार, सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह, डीजीपी डीएम अवस्थी मौजूद थे। बैठक में पहले अफसरों ने गृहमंत्री को बस्तर में चल रहे कामों की जानकारी दी, फिर टेकलगुड़ा में हुए हमले की जानकारी दी। गृहमंत्री अमित शाह ने फोर्स के काम पर संतुष्टि जाहिर की है।

गृहमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अभी जिस पैटर्न पर फोर्स काम कर रही है, उसी पैटर्न पर काम जारी रखा जाए। ऑपरेशन के साथ विकास का काम अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नक्सलियों के खिलाफ उनकी मांद में घुसकर ऑपरेशन को जारी रखने की बात कही है। आर या पार लड़ाई लड़ने के संकेत दिए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि फोेर्स के जवानों और अफसरों पर लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here