Home मध्य प्रदेश शराब दुकान में भीड़ के मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान

शराब दुकान में भीड़ के मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान

109
0

इंदौर । राऊ में शराब दुकान में भीड़ के मामले पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने संज्ञान लिया है। फैलते कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से इस शराब दुकान में कोविड मापदंडों का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्रित की गई इस पर कलेक्टर ने आबकारी विभाग और संबंधित शराब दुकान के ठेकेदार दोनों पर कार्यवाही की है। कलेक्टर ने इस इलाक़े के आबकारी उपनिरीक्षक आशीष जैन को निलंबित कर दिया है वहीं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कलेक्टर ने दंड स्वरूप अगले 24 घंटे तक यह शराब दुकान बंद रखने के आदेश भी दिए हैं। कलेक्टर ने कठोर लहजे़ में कहा है कि किसी भी स्तर पर कोविड मापदंडों के उल्लंघन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here