Home छत्तीसगढ़ वार्ड क्रमांक 13 व 14 में करोना वैक्सीन शिविर लगाया गया

वार्ड क्रमांक 13 व 14 में करोना वैक्सीन शिविर लगाया गया

84
0

बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर शहर से लगा हुआ वार्ड क्रमांक 13 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर व वार्ड क्रमांक 14 मिनी माता नगर बिलासपुर में संयुक्त कोरोना वैक्सीन डोज लगाने का 2 दिन से शिविर चल रहा है जिसमें वार्ड वासियों का काफी भीड़ देखने को मिल रहा है, खासकर पुरुष के अलावा महिलाएं मे जागरूकता ज्यादा वैक्सीन डोज लगवाने में रुचि देखने को मिल रहा है। पुराना पंचायत भवन मंगला में सुबह 9.00 से शाम तक वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद श्याम भाई पटेल व वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद आरती हेमंत मरकाम दोनों की संयुक्त रूप से शिविर मैं काफी सक्रियता  देखने को मिला। आयु सीमा 45 वर्ष से ऊपर का वैक्सीन डोज लगाया जा रहा है, सुबह 8.00 बजे से लोगों का भीड़ काफी देखने को मिला जो साहब तक चलता रहेगा। यह बताना बहुत लाजमी होगा कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन डोज शिविर लगाया गया इससे कोई अछूता नहीं रहेगा।

कोरोना संकट का ये कठिन समय है, प्रदेश की संस्कारधानी बिलासपुर में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दूसरी लहर का असर देखने को मिला है, ऐसे समय में कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर ना हो इस बात ध्यान रखने की जरूरत है,  समस्त नागरिकों से अपील की कि कोरोना गाइड का पालन अवश्य करें और सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के ना निकले , सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का प्रयास कर रही है, पर हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर कोरोना सुरक्षा कवच का पालन करें, सभी से  अपील भी की  है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वैक्सिनेशन कार्यक्रम को सफल बनायें, तय सीमा में आने पर स्वयं अधिक से अधिक टीका लगाए और अन्य को भी लगवाने हेतु प्रेरित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here