Home छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना वैक्सीन लगवाने जनता से की अपील

नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना वैक्सीन लगवाने जनता से की अपील

84
0

बिलासपुर । नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ने आज अपने वार्ड के नागरिकों से टीकाकरण कराने के लिए अपील करते हुए घर घर दस्तक दी । आज उन्होंने हेमू नगर बंधवा पारा सामुदायिक स्वास्थ या केंद्र में वेक्सनेशन का दूसरा डोज लगवाई । नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ने शहर के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण ही कोविद-19 से बचव का उपाय है। कोविद-19 से बचाव के लिये मास्क ज़रूर पहने। जरुरत पडने पर ही घरों से बाहर निकले। सुरक्षित रहे। भीड़ वाले इलाकों में ना जाएं। दूरी बनाकर रहे। कोविद-19 के निमो का पालन करें। अशोक विधानी ने कहां है कि सभी टीका लगवाने के लिये पास के स्वास्थ य केंद्र में जरूर जाएं। टीकाकरण केंद्र में स्वस्त विभाग के कर्मचारियों को सहयोग देने की अपील की है। अशोक विधानी ने नगर निगम के सभी 70 वार्ड के पार्षदो से अपील करते हुए कहा है की लोगो को टीका करण के लिये प्रेरित करे। जिस तीजी के साथ करोना संक्रमाण बड़ रहा है उसे खतरा है इसका उपाय टीकाकरण ही है लोग टीका जरूर लगवाये। सभी जनप्रती निधि जन जगरण अभ्याण चलाये। आज हेमू नगर स्वस्थ केंद्र मे 200 से अधिक लोगो ने टीकाकरण करया । नेता प्रतिपश ने मास्क भी बाटे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here