बिलासपुर । सरकार की मट्टी पलीद हो गयी पर राजस्व विभाग नहीं सुधरा। तखतपुर के पीडि़त परिवार ने रो रोकर सांसद को बताया कि कैसे पिता से पैसा लेने के बाद भी काम नहीं किया, इसी पीड़ा में उनकी जान चली गयी पर पर्ची नहीं बनी। अभी भी अफसर घुमा रहे।
तखतपुर आज ग्राम राजाकापा में किसान के द्वारा पटवारी से पीडि़त होकर किए गए आत्महत्या से पीडि़त परिवार से मिलने बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव पहुंचे। साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत और भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा कश्यप भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद अरुण साव ने कहा की पटवारी द्वारा पैसे लेने के बाद भी समय पर ऋण पुस्तिका बनाकर नहीं देने से पीडि़त किसान छोटूराम कैवर्त द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया है, जो हृदय विदारक घटना है। छत्तीसगढ़ के किसान आज शोषित प्रताडि़त और परेशान हो रहे हैं। यह राज्य शासन तथा भूमाफिया के संरक्षण में हो रहा है जो निंदनीय है।
हम पीडि़त परिवार को राज्य शासन से 25 लाख मुआवजा तथा उनके पुत्र को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हैं। साथ ही दोषी व्यक्तियों के ऊपर कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सांसद अरुण साव ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। आज के इस कार्यक्रम में सांसद अरुण साव के साथ तखतपुर से भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक, नैन लाल साहू, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ यादव महामंत्री, कृष्ण कुमार साहू युवा मोर्चा जिला महामंत्री तिलक देवांगन, अजय यादव अध्यक्ष भाजयुमो, अभिजित पांडेय, अनिल यादव, सुखी राम यादव, इन्द्र कुमार, प्रमोद ठाकुर, सूर्या कश्यप, रज्जू कैवर्त, अशोक गुप्ता, निहाल साहू, शत्रुहन यादव सहित काफी संख्या में ग्राम वासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।