मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को करारा झटका लगा है। केकेआर के ऑलराउंडर रिंकू सिंह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। रिंकू की जगह गुरकीरत सिंह मान को शामिल किया गया है।
केकेआर टीम के एक बयान के अनुसार रिंकू के घुटने में चोट लगी है जिस कारण वह टूर्नामेंट में और नहीं खेल पाएंगे। इसी कारण उनकी जगह केकेआर ने गुरकीरत को शामिल किया है। गुलकीरत ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेला था। तब उन्होंने 8 मैचों में 80 रन बनाए थे। ये उनका आठवां आईपीएल सत्र हैं। वहीं रिंकू ने साल साल 2017 में आईपीएल पदार्पण किया था पर उन्होंने अबतक कुल 11 मैच ही खेले हैं।
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले रिंकू बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही दाएं हाथ के गेंदबाज हैं। आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैस से होगी। वहीं केकेआर अपना पहला मैच 11 अप्रैल को पंजाब किंग्स से खेलेगी।