जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
प्रदेश के कई जिलों में हाथियों ने डेरा जमा लिया है। जो आए दिन जन धन को क्षति पहुंचा रहे हैं। बीते रात को भी एक युवक को हाथी ने मार दिया है। वन मण्डल रायगढ़ उपवनमण्डल घरघोड़ा के तमनार परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम छडोरिया के समीप विकास ठाकुर की केला बॉडी में एक दंतैल हांथी ने लगभग 26 वर्षिय युवक राजेश को पैरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। रात में ही उक्त घटना की जानकारी मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी तमनार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों को रात घर से बाहर निकलने से मना किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार चितराम राठिया ने बताया कि घटना रात लगभग 9 की है जब राजेश केला बाड़ी की तरफ घूमने गया था। तभी उसका सामना हांथी से हो गया जहां हांथी ने हमला कर उसे पैरों से कुचल दिया जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपये मृतक के पत्नी को दिए हैं।