जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
ज्यादातर दुकानदार सामग्री को दिखाने के लिए ताकि बिक सके अथवा जगह की कमी के कारण दुकान के बाहर रखता है। जिससे कई जगहों पर आवागमन में परेशानी होती है। ऐसे ही एक दुकानदार को बाहर सामग्री रखने पर नोटिस जारी किया गया है। नगर पंचायत धरमजयगढ़ ने शंकर हार्डवेयर बस स्टैंड धरमजयगढ़ को नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि आपके द्वारा दुकान के सामने अवैध रूप से सामग्री बाहर निकाल कर बस स्टैंड में कब्जा किया गया है। जो आवागमन में बाधक एवं जनसामान्य को असुविधा हो रही है। नोटिस मिलते ही सामग्री को हटा लेवें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसकी सभी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा जारी इस नोटिस में व्यक्तिगत रंजिश की बू आ रही है। क्योंकि अधिकारी इसी बस स्टैंड से गुजरते हैं। जहां और भी कई दुकानदार सामग्री बाहर रखते हैं। जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी हो रहा है। लेकिन अधिकारी सिर्फ एक ही दुकानदार को नोटिस देना समझ से परे हैं। अब देखना होगा कि नगर पंचायत कब दूसरे दुकानदारों को नोटिस देता है।