जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
शुक्रवार को धरमजयगढ़ के कैथोलिक चर्च में कोरोना के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए ईसाइयों का प्रमुख त्यौहार गुड फ ्राईडे मनाया गया जिसे ब्लैक फ ्राइडे या ग्रेट फ ्राइडे भी कहते हैं। यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलवरी में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाकर उनकी मृत्यु होने की वजह से मनाया जाता है। इसीलिए इस दिन को ब्लैक फ ्राइडे भी कहते हैं। ईसाइयों के लिए यह दिन खास रहता है। तथा इस दिन ईसा मसीह के बलिदान को याद करके मनाया जाता हैं। इसी दिन ईसा मसीह को शारीरिक कष्ट देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था। लोग इस दिन प्रेम और शांति के मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं। इस दिन लोग बड़ी संख्या में गिरजाघरों में प्रार्थना के लिए जाते हैं। लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नजर नियमों में बंधकर ही गुड फ ्राइडे मनाया गया। बता दें की ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को शोक दिवस के रूप में मनाते है। ईसाई समुदाय समाज सेवी रोहित तिर्की ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ईस्टर येशु ख्रीस्त के द्वारा दिये गये बलिदानों की याद में बनाया जाता है इस वर्ष भी अन्य वर्षो की भाती ही धूमधाम से मनाया जाना था किंतु कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सोशल डिशटेसिंग का पालन करते हुए लोगों को 5 से 6 जगहों में बाटा गया ताकी भीड़ भाड़ न हो। और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।