जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। भारत सरकार 1 अप्रैल से कोरोना टीकाकरण के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें अब 45 से लेकर अधिक उम्र वाले सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। बता दें कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।उसके बाद कोरोना वारियर्स के रूप काम करने वाले अन्य विभागों के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। अभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले या 45 वर्ष से अधिक जिन्हें गम्भीर बीमारी हो उनका वैक्सिनेशन किया जा रहा है। लेकिन भारत सरकार ने नया दिशानिर्देश जारी किया है जिसमें 1 अप्रैल से 45 से लेकर अधिक उम्र वाले सभी लोंगों का कोरोना वेक्सिनेशन किया जाएगा। कोविड 19 ने भारत सहित पूरी दुनिया में तबाही मचा दिया है। लेकिन भारत ने बहुत कम समय में इसका वैक्सीन तैयार कर लिया है। जिसका अन्य देशों में भी बहुत मांग की जा रही है। भारत में फिर से एक बार कोरोना संक्रमण तेजगति से फैलने लगा है। जिस कारण टीकाकरण अब और बहुत जरूरी हो गया है। छत्तीसगढ़ शासन ने अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। ताकि टीका अधिक लोगों को लगाए जा सकें।