जशपुर-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नम्बर का राज्य बन गया है। जिस कारण मुख्यमंत्री ने बैठक कर जिला कलेक्टरों को फैसला लेने का अधिकार दे दिया है। जिस पर जशपुर कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है। कोविड-19 के पॉजिटिव प्रकरणों की बढ़ती संख्या की रोकथाम के लिए धारा 144 के साथ रात्रि 8 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है । कलेक्टर ने कहा है कि कोविड-19 के मापदंडों का पालन करते हुए मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग करें। जिले में कोविड के लिए लगभग 1200 बेड उपलब्ध है। उसी प्रकार से 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को होम आइसोलेशन में नहीं रहना है। बल्कि अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना है। कलेक्टर ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को टीकाकरण अपने पास के उपलब्ध स्वास्थ्य केंद्रों में करवाने की अपील की है।