जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। होली त्यौहार के एक पहले धरमजयगढ़ थाने में शाँति समिति की बैठक हुई। बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। वहीं एसडीओपी सुशील कुमार नायक ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए होली मनाएँ। मोटर साइकिल में तीन सवारी व शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। विद्युत प्रवाहित तार के आसपास होलिका दहन न करें। जिले में धारा 144 लागू है, जिसे सभी पालन करते हुए कहीं भीड़ न करें। सौहाद्र पूर्वक होली का रंग लगाएँ। किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग व किसी प्रकार अमर्यादित छींटाकशी करने से बचें। शासन द्वारा जारी निर्देश में ध्वनिविस्तारक वाद्ययंत्रों पर भी पाबंदी लगाई गई है। थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने कहा कि सभी भाईचारा से होली मनाएँ। वहीं असमाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।शांति समिति के बैठक में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।