दीपक गुप्ता, जोहार छत्तीसगढ़।
पेंड्रा। मरवाही विद्यायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव चुनाव जीतने के बाद पहला जनसम्पर्क कार्यक्रम में शामिल हुए
किसी ने सच कहाँ है कि उद्देश्य यदि सार्थक हो और प्रयासों में कोई कमी ना हो तो कठिन से कठिन ऊँचे से ऊँचे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। डॉक्टर से विधायक बने है इसलिये जनसेवा और लोगसेवा उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक होता है। ग्राम लोहारी कटरा उषाढ़ बेलझरिया ग्राम में लोगों से मुलाकात किये साथ में गांव के जनसमस्याओं और बुनियादी सुविधाओं को दूर करने के लिये सरपंच सचिव से भी बात किये साथ मे लोगों का आवेदन लेकर उनकी समस्या का निपटारा के लिये अधिकारियों को फोन भी किये। और कहाँ मैं 24 घण्टा आपकी सेवा के लिये तैयार हूं मैं मरवाही में ही रहता हूं और ये मेरा कर्म भूमि है आप फोन या मेरे घर मे आकर मिल सकते है मैं हमेशा तैयार हूं। वही जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहाँ मरवाही और ये जिला विकसित हो रहा है सरकार के जनकल्याणकारी योजना गांव गांव तक पहुँच रही है
जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी ने कहाँ आप का कोई भी कार्य हो आप जनपद में आकर मेरे से कार्य करवा सकते है
जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जिला महामंत्री बुंदकुवर सिंह प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ब्लाक अध्यक्ष बेचू सिंह अहिरेस ने भी उद्बोधन किया और गांवो को विकसित खुशहाल करने की बात कही।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष अजय राय उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास जनपद सदस्य उमा पाव जनपद सदस्य हँसवती लहरे लोहारी सरपंच पुष्पराज सिंह चन्द्रभान सिंह जनपद सदस्य जगदीश खत्री नितिन राय सहित कार्यकर्ता मौजूद थे