असीम गौरव,जोहार छत्तीसगढ़
पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम इला के समीप कुनकुरी सेंधवार पारा में एक आदिवासी महिला की विद्युत पोल के स्टे वायर से चिपक कर मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय महिला वीओ एक्का पति सुखसाय एक्का, कुनकुरी सेंधवार पारा निवासी घर के बैल को चरा रही थी की बोरिंग के समीप लगे खम्भे के स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। विदित हो की इससे पूर्व भी पत्थलगांव क्षेत्र में पोल में करंट के उतर जाने से अनेकों जानवर व इंसानों की मौत हो चुकी है आरोप है कि अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के माध्यम से केबल का कार्य कराया जाता है परन्तु विभागीय अधिकारी कार्य स्थल पर अपनी उपस्थिति नहीं देते और न ही मानिटरिंग करते हंै जिसकी वजह से ठेकेदार द्वारा मनमाना कार्य कर अधिकारियों के मिलीभगत से लाखों के बिल का आहरण कर शासन को चुना तो लगा ही रहे हैं साथ ही लोगों की जान से भी खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। आरोप है की पत्थलगांव में कुंडली मार कर बैठे अधिकारी अपने चहेतों ठेकेदार को लाभ पहुंचाने कई जगहों पर बगैर वर्क आर्डर के ही पोल लगाने हेतु मौखिक निर्देश दे दिए गये हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में सड़क किनारे कई जगहों पर पोल गिराए गये हंै इन पोल से आमजन एवं राहगीर टकराकर दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हो लेकिन विभाग को इससे कोई सरोकार नहीं है। आरोप है की ठेकेदार एवं विभाग की उदासीनता की वजह से क्षेत्र में चल रहे केबल के कार्य सही ढंग से नहीं हो रहे हंै सही तरीका से केबल का काम नहीं होने की वजह से स्टे तार में विद्युत प्रवाहित होने जैसी घटना सामने आई है। इस समस्या को दुरूस्त करने को लेकर विभाग के अधिकारी कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हंै। विभागीय लापरवाही की वजह से ही लोगों की जान जा रही है।