धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमण फिर एक बार तेज गति से फैल रहा है। अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है। प्रदेश में आज 856 नये मरीज मिले हैं, जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं सिर्फ 266 मरीज ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढकर 3.18 लाख से ज्यादा हो गयी है। राजधानी रायपुर में तो आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 306 है। वहीं दुर्ग में 233 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। डरावनी बात ये है कि दुर्ग में आज 4 लोगों की मौत भी हुई है। बिलासपुर में भी 56 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में 27, धमतरी में 30, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 24, जांजगीर में 10, सरगुजा में 42, कोरिया में 17, जशपुर में 13 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में 4 लोगों की जान गयी है, जबकि बलरामपुर, सरगुजा, महासमुंद और रायपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है। देश के अन्य कई राज्यों में बढ़ते मामले को देखते हुए फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू या कई जिलों में लॉक डाउन लगा दी गई है।