धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ वन मंडल के हाटी, बेहरामार जंगल में 19 हाथियों का दल एक साथ विचरण कर रहा है। वहीं जंगली हाथियों के इस दल में 5 नर,11 मादा सहित 3 बच्चें भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इतनी संख्या में हाथियों के इस दल की खबर आज तड़के हुई वहीं फ ारेस्ट विभाग इसकी जानकारी के बाद भी खबर लिखे जाने तक न तो आसपास के गांव में मुनादी कराना उचित समझा और ना ही इन जंगली हाथियों के दल का निरीक्षण करने का उनके पास समय है। इस मामले में हाटी वनरक्षक यमकुमार राठिया बताया कि हाथियों का ये दल सुबह देखा गया है और गांव में मुनादी शाम को कराई जाएगी। खैर वन विभाग को ना तो जंगली हाथी के इस दल से कोई मतलब है और ना ही ग्रामीणों के जान की परवाह। इसके अलावा आमापाली, क्रोन्धा, चैनपुर के आसपास भी एक नर तथा एक मादा हाथी देखा गया जो आसपास के जंगलों में रुका हुआ है। जंगली हाथी के आमद की खबर के बाद हाथी प्रभावित इन क्षेत्र के लोगों में दहशत वयाप्त है। बताना होगा कि पिछले कुछ महीनों में जहां इंसानों ने हाथियों की आमद का भुगतान अपनों को खोकर भुगता है तो वहीं जंगली हाथियों ने भी जान गंवाई है। ऐसे में जंगली हाथी तथा इंसान दोनों को खतरा है।
गेरसा में देखा गया 4 नर और 4 मादा हथनी सहित 4 बच्चे
इसी क्रम में गेरसा के जंगल मे भी बीते दिन एक साथ 4 नर, 4 मादा और 4 छोटे बच्चे हाथी विचरण कर रहे हैं। इसके अलावा कोयलार के जंगलों में 1 नर हाथी, कुमरता पश्चिम के जंगल मे 2 नर तथा 2 मादा हाथियों को देखा गया तो वहीं कुमरता पूर्व की ओर 1 नर 1 मादा तथा अलोला के जंगल में एक नर एक मादा हाथियों का जोड़ा विचरण कर रहा है। फि लहाल अभी तक कहीं से भी किसी तरह के अनहोनी होने की घटना सामने नहीं आई है।