Home समाचार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर हो रही लगातार कार्यवाही,क्षेत्र भ्रमण के...

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर हो रही लगातार कार्यवाही,क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसआई बंजारे ने पकड़ा अवैध महुआ शराब

17
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक के निर्देश तथा लैलूंगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में नवपदस्थ एसआई बंजारे ने लैलूंगा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान शराब कोचियों को अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा है। वही आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (क) एलसीजी के तहत कार्यवाही की गई। बताना होगा कि लैलूंगा थानाक्षेत्र आदिवासी बहुल इलाकों में हैं। और इस आदिवासी क्षेत्रों में भारी संख्या में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री जमाने से चली आ रही है ऐसे में क्षेत्र में बढ़ते अपराध और नशा पर लगाम कसने धरमजयगढ़ एसडीओपी तथा डिवीजन के सभी थाना प्रभारी अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। और इसी दौरान लैलूंगा थाना के नवपदस्थ एसआई बंजारे बीते दिन घरघोड़ा रोड की ओर निकले थे की झगरपुर के पास मुखबिर से सूचना मिली कि केराबहार डीपापारा निवासी चक्रधर पैंकरा घर पर ही कच्चे महुआ के हाथभट्टी की शराब बनाकर बेचता है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मुखबिर के बताए ठिकाने पर पहुंची और छापामारी के दौरान 4 लीटर अवैध हाथभट्टी से बनी हुई कच्ची महुआ की शराब बरामद की। आरोपी एक हरे रंग के प्लास्टिक बोतल में 2 लीटर तथा सफेद बोतल में 2 लीटर शराब अवैध तरीके से बिक्री करने के लिए रखा था। इसके अलावा दूसरी छापामारी लैलूंगा के सारथी मुहल्ले में मारी गई जहां रूपसाय सारथी पिता टेटकू सारथी उम्र 47 वर्ष अपने घर पर अवैध तरीके से कच्ची महुआ से बनी शराब की बिक्री कर रहा था जब पुलिस पहुंची तो आरोपी के पास 2 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here