धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ द्वारा धरमजयगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण स्थल अटल बिहार कालोनी से लगे नजूल भूमि लगभग 54 डिसमिल की निलामी हेतु इस्तहार जारी किया गया है और शासकीय दर न्यूनतम 18 लाख रुपए रखी गई है। जनहित और शासन की मंशा अनुरूप उक्त भूमि को अगर छोटे छोटे प्लाट यानी 5 – 5 डिसमिल में बांट कर निलाम किया जाता है जो उक्त निलामी प्रक्रिया में अधिक लोग भाग ले सकते हैं और शासन को अधिक राजस्व प्राप्ति होगी और जरूरत मंदो को भूमि लेने का अवसर भी मिलेगा। आम चर्चा यह है कि अगर छोटे प्लाट काटकर निलामी की जाती है तो 3 से 5 लाख रूपए प्रति डिसमिल तक लोग बोली बोल सकते हैं।अब प्रशासन को निर्णय करना है कि वो राजस्व बढ़ाने के पक्ष में है या फिर भूमाफियाओं के हित में?