धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ लोक निर्माण विभाग के उदासीनता के करण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लोक निर्माण विभाग के सड़क किनारे बेजा कब्जाकर होटल संचालित करने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है मामला है खरसिया रोड के मेडऱमार चौंक का अम्बिकापुर से आकर लोक निर्माण विभाग के सड़क पर बेजा कब्जाकर होटल का संचालन कर रहे हैं। बताना लाजमी होगा कि कई वर्षों पहले लोक निर्माण विभाग के उदासीनता के कारण उसी चौंक में एक मोटर सायकल एक्सीडेंट में एक युवक की जान चली गई थी। लगता है फिर एक बार लोक निर्माण विभाग किसी का घर उजाडऩे का इंतजार कर रहा है। सड़क से सटा कर होटल संचालन होने के कारण सड़क पर भीड़ लगा रहता है और दुकानदार द्वारा पक्की सड़क किनारे ही कुर्सी लगा दिया जाता है जिससे बड़ी गाडिय़ों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ट्रक चालकों के साथ बहसा बहसी भी करते रहते हैं। अब ट्रक चालक बेचारे क्या करंे अपनी मां बहन की गाली सुनकर बिना गलती के चले जाते हैं। चौंक में सड़क से सटा हुआ होटल होने के कारण मेडऱमार की ओर से आन जाने वालों को आर पार नहीं दिखाई देता हैं जिससे हमेशा रहागिरों को डर बना रहता है कि कब किसी वहन के साथ दुर्घटना न हो जाये। इस बेजा कब्जा की शिकायत लोक निर्माण विभाग में करने के बाद भी लोक निर्माण विभाग बेजा कब्जाधारी का बेजा कब्जा हटाने का कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। मजेदार बात है कि अब तो इस बेजा कब्जाधारी को देखकर और भी ग्रामीण सड़क किनारे बेजा कब्जा करना शुरू कर दिया है। ऐसा लगता है कि लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है जिसके कारण बेजा कब्जा कर होटल चलाने वाले पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। अब देखना होगा कि कब कोई दुर्घटना हो और लोक निर्माण विभाग इस बेजा कब्जाधारी पर कार्यवाही करें?