धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
अंबेटिकरा मंदिर के आभूषणों में मिलावटी सोना मामले में रोज रोज नये खुलासा हो रहे हैं। धरमजयगढ़ में स्थित वासुदेव नारायण ज्वेलर्स से अंबेटिकरा मंदिर समिमि ने 26 अक्टूबर 2020 को 3,29,266 रूपये का आभूषण की खरीदी की गई थी। लेकिन सोनर दुकानदार द्वारा आभूषणों में भारी मात्रा में मिलावट कर आभूषण बनाकर अंबेटिकरा मंदिर समिति के पास बेचा था। मिलावट की खबर मीडिया में आने के बाद मंदिर समिति द्वारा अंबेटिकरा मंदिर के आभूषण की जांच विनायक हॉल मार्क रायपुर से करवाने पर आभूषण में भारी मात्रा में मिलावट पाया गया, वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक द्वारा 23 कैरेट सोने का किमत लेकर 18 कैरेट का सोना थामा दिया। जांच में गलत पाये जाने के बाद भी दोषी दुकानदार पर कार्यवाही अब तक नहीं हुआ। कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने 8 फरवरी के शाम एसडीएम धरमजयगढ़ से मुलाकत करने पर एसडीएम धरमजयगढ़ ने 9 फरवरी 2021 के सुबह 10 बजे एफआईआर हो जाने की बात ग्रामीणों को बताया था। लेकिन मंदिर समिति द्वारा समाचार लिखे जाने तक दोषी दुकानदार पर पुलिस थाना में एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया है। लेकिन एक बात खुलकर सामने आ रहे हैं कि दोषी दुकानदार के साथ स्थानीय एक किराना व्यापारी द्वारा मामला पुलिस थाना तक न जाये इसके लिए समिति के सदस्यों के घर-घर जाकर मेल मुलाकात कर रहे हैं। और ले देकर मामला को शांत करवाने के जुगाड़ में भीड़े हैं। नगर के कुछ लोगों को जब इस बात की खबर लगी की एक किराना दुकानदार दोषी सोनार को बचाने के लिए समिति के सदस्यों से मिल रहे हैं तो लोगों ने इसकी तिखी प्रतिक्रिया दिये। अब देखना होगा कि दोषी दुकानदार को बचाने में कितना सफल होता है यह किराना दुकानदार।
24 घंटे के अंदर हो दोषी दुकानदार पर एफआईआर नहीं तो होगी चक्का जाम व आंदोलन
दोषी सोनार पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीण व नगर के लोगों ने एक बैठक कर निर्णय लिया है कि आज एक लिखित आवेदन एसडीएम धरमजयगढ, पुलिस थाना धरमजयगढ़ व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को देकर मांग किया जायेगा कि अगर 24 घंटे के भीतर दोषी वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक एवं उनके सहयोगी पर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज नहीं करवाते हैं तो धरना प्रदर्शन, आंदोलन, नगर बंद, चक्काजाम किया जायेगा और इसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।