जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जिले के घरघोड़ा थाना में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। सड़क सुरक्षा माह के दौरान घरघोड़ा थाना में लगाय गए जनचौपाल में लोगों को हेलमेट वितरण किया गया। इसके अलावा लोगों की समस्याएं सुनी और निराकार का आश्वासन दिया। 8 फ रवरी को आयोजित जनचौपाल में घरघोड़ा सहित धरमजयगढ़, लैलूंगा तथा तमनार थाना पुलिस ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान आम पब्लिक और पुलिस को लेकर पुलिस कप्तान सन्तोष सिंह ने कई विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि आम जनता और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी ने कहा कि गांव में जो लोग भी गैर कानूनी काम कर माहौल को बिगाडऩे की कोशिश करते हैं। या नए चेहरे नजर आते हैं तो ग्रामीण उनकी पूरी जानकारी इक_ा करें और जरूरत पडऩे पर पुलिस को सूचना देने का आत्मबल पैदा करें। चौपाल में बड़ी संख्या में नगर सहित ग्रामीण के लोग शामिल हुए। यातायात जागरूकता माह को लेकर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र से जनचौपाल शिविर में पहुंचे लोगों को समर्पण अभियान के तहत ग्रामीण सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों को हेलमेट वितरण किया और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाया जिसके बाद पूरे नगर में बाइक रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा माह का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में समर्पण अभियान के तहत ग्रामीण बुजुर्ग महिला पुरूष को गर्म कपड़े भी बांटे गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायगढ़ एसपी संतोष सिंह धरमजयगढ़ एसडीपीओ सुशील कुमार नायक तथा जिले के सभी थाने की पुलिस मौजूद रही।