जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोनाकाल और लॉकडाउन के बाद आम जनजीवन अब सामान्य होने लगी है। और इस कड़ी में प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी अब मैदान पर उतरकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। धरमजयगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में इन दिनों नगर के दशहरा मैदान में ग्रामीण एवं शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसमे आसपास क्षेत्र सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में जितने वाली टीम को 51 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार तथा 31 हजार रुपये का द्वितीय पुरुस्कार साथ ही 51 सौ रुपये की नगद राशि मैन ऑफ द सीरिज को दिया जाना है। इसके अलावा बेस्ट बल्लेबाज को 21 सौ रुपये, बेस्ट गेंदबाज को 11 सौ रुपये,बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी को पांच सौ एक रुपये इसी तरह बेस्ट क्षेत्र रक्षक, बेस्ट कीपर तथा मैन ऑफ द मैच के लिए ग्यारह-ग्यारह सौ रुपये का नगद पुरुस्कार रखा गया है। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक, नेता जनप्रतिनिधियों तथा क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से अलग-अलग पुरुस्कार भी रखे गय है। वर्ष 2020-21 में आयोजित ग्रामीण तथा शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता में गांव की टीमें भी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। दर्शकों की भीड़ से दशहरा ग्राउंड भरा हुआ है। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 फ रवरी से किया गया है तथा समापन धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के हाथों से किया जाना है।