Home समाचार धरमजयगढ़ पुलिस लोगों को जागरूक करने निकाला बाइक रैली, यातायात नियमों...

धरमजयगढ़ पुलिस लोगों को जागरूक करने निकाला बाइक रैली, यातायात नियमों का पालन करने का किया जनता से अपील

18
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़


धरमजयगढ़ नगर में आज के दिन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाइक रैली निकालकर की गई। बता दें की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आमजन एवं वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। बाईक रैली, पाम्पलेट तथा हेलमेट पहनकर धरमजयगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया, इस दौरान धरमजयगढ़ थाना के पुलिस स्टाप ने हेल्मेट पहनकर बाइक रैली निकाली और पूरे नगर में यह काफिला भृमण किया , बाइक रैली धरमजयगढ़ थाने से निकलकर बस स्टैंड होते हुये नीचेपारा के जयस्तंभ चौक पहुचीं उसके बाद रायगढ़ रोड होते हुए वापस थाने पहुंची, सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को  जागरूक करने धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अंजना केरकेटा ने आम नागरिकों से बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अपील की है। इसके साथ ही कहा कि अधिक से अधिक लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है। ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन कर सके तथा सड़क दुर्घटनाओं से बच सकें। वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलने के अलावा और भी कई जानकारियां आमजन को दी ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here