Home समाचार एक ही परिवार के तीन पहाड़ी कोरवा सदस्यों की निर्मम हत्या,संदेहीओं से...

एक ही परिवार के तीन पहाड़ी कोरवा सदस्यों की निर्मम हत्या,संदेहीओं से पुलिस की पूछताछ जारी

86
0


जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा।
कोरबा के सुदूर वनांचल लेमरू थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही शहर से सीएसपी योगेश साहू पुलिस टीम के साथ लेमरू पहुंचे। घटना शुक्रवार 29 जनवरी की बताई गई है। लेमरू के ग्राम पंचायत देवपहरी निवासी 45 वर्षीय धरमु पहाड़ी कोरवा और उसके दो बच्चे हैं। घटना के दिन से वे लापता थे। जिनकी खोजबीन की जा रही थी। आज गढ़ के जंगल में उनकी लाश मिली। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों से धरमु की दुश्मनी थी। हत्या के संदेह में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेमरू क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वनांचल लेमरू थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। वारदात लेमरू के देवपहरी गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, झकड़ी उर्फ राम पहाड़ी कोरवा 45 वर्षीय अपने पूरे परिवार के साथ संतुराम के यहां काम करता था। 29 जनवरी को संतुराम ने काम नहीं होने का हवाला देकर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद झकड़ी अपनी 16 वर्षीय बेटी और नातनीं सत्यवती के साथ संतराम की गाड़ी में बैठ गए जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ वर्षीय पुत्र सतरंगा निवासी उमा की बाइक में सवार होकर देवपहरी स्थित बढ़पानी गांव पहुंच गए 2 फ रवरी तक जब झकरी राम घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने लेमरू थाने में आकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने जब संतराम से झगड़ी राम के बारे में जानकारी मांगी तक पूरा मामला सामने आया। संतराम के बताए मुताबिक कोसगई जंगल में पुलिस पहुंची तो देखा की झकड़ी राम व उसकी नातनीं सत्यवती की लाश पड़ी हुई थी। बाजू में ही 16 वर्षीय पुत्री भी बेहोशी की हालत में पड़ी थी। पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर घटना स्थल पर रवाना हो गए वहीं लेमरू पुलिस ने मुख्य आरोपी संतुराम को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ कर रही है
पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों से धरमु की दुश्मनी थी। हत्या के संदेह में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है कि आखिर हत्या का कारण क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here