Home समाचार मण्डीमरका के जंगलों से जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, थाना बासागुड़ा, तर्रेम और...

मण्डीमरका के जंगलों से जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, थाना बासागुड़ा, तर्रेम और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में थी शामिल

39
0

बीजापुर-जोहार छहत्तीसगढ़।

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 1 फरवरी 2021 को थाना बासागुड़ा, तर्रेम से जिला बल एवं एसटीएफ का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान के तहत् तर्रेम, सिलगेर,मण्डीमरका की ओर रवाना हुये थे ।

अभियान के दौरान 1 फरवरी.2021 को बीजापुर सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मंडीमरका के जंगलां से 01 माओवादी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार *माओवादी पदम पीसू पिता सोमा उम्र 19 वर्ष साकिन मण्डीमरका थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा(जन मिलिशिया सदस्य)* थाना बासागुड़ा में पंजीबद्ध आपराध क्रमांक 06/2020 की नामजद आरोपी है ।  जो दिनांक 27 फरवरी 2020 को मण्डीमरका के जंगलों में पुलिस पार्टी पर हुये मुठभेड़ में शामिल थी । गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है । 

गिरफ्तार महिला माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुडा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here