रायगढ़। जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष श्री निराकार पटेल के मुख्य आतिथ्य में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्यमंत्री शिक्षक अलंकरण पुरस्कार के तहत शिक्षादूत विकासखण्ड स्तरीय एवं कोविड-19 के तहत सेवा देने वाले शिक्षक/व्यायाम शिक्षकों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर पटेल ने कहा कि शिक्षा विभाग से पूरे शिक्षक कोविड-19 संक्रमण की अवधि घर-घर जाकर सर्वे कार्य एवं प्रवासी मजदूरों के व्यवस्था कार्य, मोबाईल द्वारा दैनिक हाल-चाल पूछने के कार्य में योगदान देते हुये पढ़ई तुहर दुआर के तहत ऑनलाईन ऑफ लाईन कक्षा संचालित करते हुये सेवा प्रदान किये है। जिसके लिये वे बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री अलंकरण पुरस्कार के तहत विकासखण्ड स्तर के प्राथमिक शालाओं के लिये शिक्षादूत पुरस्कार के तहत चंद्रप्रकाश पंडा प्रधान पाठक शास.प्राथमिक शाला मनुवापाली एवं लेखराम पटेल प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला अमलीभौना को प्रशस्ति पत्र एवं 5-5 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही पढ़ई तुहर दुआर के तहत ऑन-लाईन एवं ऑफलाइन में अधिकतम कक्षा लेने वाले शिक्षक सोमनाथ साहू, सावंतराम यादव, भोजपाल सिंह, डोरीलाल पटेल व्याख्याता शास.उ.मा.वि.कांटाहरदी एवं विरेन्द्र कुमार चौहान शिक्षक एलबी शास.पूर्व माध्यमिक शाला डोंगीतराई तथा कोविड-19 ड्यूटी हेतु ब्लासिया लकड़ा स.शि.एलबी शास.प्राथमिक शाला भेलवाटिकरा मंजू उषा ठाकुर प्रधान पाठक शास.प्राथमिक शाला जूटमिल लेबर कालोनी, विजय कुमार चौहान व्यायाम शिक्षक शास.उ.मा.वि.महापल्ली, नंद किशोर वैष्णव, उ.व.शि.शास.पूर्व माध्यमिक शाला मिट्ठूमुड़ा को प्रशिस्त पत्र प्रदान किया गया
Home समाचार कोविड-19 के दौरान शिक्षकों का कार्य सराहनीय-जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, मुख्यमंत्री...