Home समाचार पंचायत सचिव संघ अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर रविवार को भी...

पंचायत सचिव संघ अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर रविवार को भी हड़ताल पर डटे रहे

27
0


अश्वनी सिन्हा,जोहार छत्तीसगढ़

बेमेतरा। बेमेतरा जिले से छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर साजा ब्लॉक के समस्त पंचायत सचिव नौवें दिन भी पुराना बाजार चौक दुर्गा मंच में धरना प्रदर्शन पर डटे हुए हैं। विदित हो कि ग्राम पंचायत सचिव 2 वर्ष परिवीक्षा अवधी समाप्ति पंचायत शासकीय करण किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जमीनी स्तर पर शासन के समस्त विभागों के कार्यों को सत प्रतिशत क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पंचायत सचिव की होती है मांग जायज है अत: शासन को गंभीरतापूर्वक विचार कर मांग को पूर्ण किया जाना चाहिए सचिवों की हड़ताल से रोजगार गारंटी योजना ग्राम पंचायत विकास योजना समस्त मूलभूत कार्य जैसे ग्राम में पेयजल व्यवस्था सफ ाई व्यवस्था जन्म, मृत्यु समस्त पंचायत के कार्य पूरी तरह से प्रभावित है सचिवों के हड़ताल से ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का क्रियान्वयन पूरी तरह से बंद है। जिससे सरकार अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानती हैं ब्लॉक एवं जिलाध्यक्ष,पंकज सिंह राजपूत के नेतृत्व में संघ के सचिव महेंद्र साहू उपाध्यक्ष नमिता लहरी नील कमल साहू राम किशन साहू गुनी राम साहू हिंसा राम साहू सूरज प्रसाद तिवारी रामकुमार साहू तिलक राम साहू द्वारका प्रसाद साहू रामनारायण पटेल विजय निर्मलकर कोमल वर्मा राजेश सुखदास मल्होत्रा एवं ब्लॉक संयोजक टीकम चंद वर्मा सहित समस्त सचिव संघ साजा में आज रविवार होते हुए भी हड़ताल पर डटे रहें साथ में अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष माधव मानिकपुरी उपाध्यक्ष थानु राम साहू श्यामसुंदर जंघेल रवि सिंह राजपूत घनश्याम चंद्राकर सरिता साहू प्रतिभा सॉरी पूनम नीलम लक्ष्मी लहरे एवं समस्त रोजगार सहायक ग्राम रोजगार सहायक संघ भी हड़ताल पर डटे हुए हैं जिससे पंचायत का समस्त कार्यों पर बुरी तरह से असर पड़ रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here