Home समाचार पत्थलगांव में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 नग बाइक के साथ...

पत्थलगांव में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 नग बाइक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार … नशे की लत ने बनाया चोर, फर्जी आरसी व बीमा बनाकर चोरी की बाइक को करता था सेल

41
0

पत्थलगांव-जोहार छत्तीसगढ़। पत्थलगांव क्षेत्र में चोरी की वारदात घटने का नाम ही नही ले रही है । हाल ही के महीने में क्षेत्र से दर्जनों बाइक की बदमाशों ने चोरी कर ले गए थे । जिससे पत्थलगांव क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना को लेकर हर कोई ख़ौफ़ में था । नव वर्ष में पत्थलगांव पुलिस ने चोरों पर आफत बनकर टूट पड़ा है । शनिवार को पत्थलगांव पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की 11नग बाइक बरामद हुई है। आरोपिओं ने चोरी की बाइक को कई जगह छिपा कर रखें थे । जिसे फर्जी आरसी व बीमा इंश्योरेंस बानाकर बेचने के फिराक में थे । पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बेचने के फिराग में है । पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि क्षेत्र में आए दिन हो रही बाइक की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम द्वारा स्वयं के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर विभिन्न जगहों से छापेमारी कर एक मास्टरमाइंड सहित छह चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । चोरों के पास से 11नग बाइक भी बरामद हुई है । इसमें एक मुख्य सरगना मनोज सिंह पूर्व में पत्थलगांव स्थित टाटा शिवम मोटर्स में बतौर मैनेजर का काम करता था । जहां से लाखों के गबन किया था । इस मामले में भी कोर्ट द्वारा उसे सजा दी गई है। फिलहाल बेल पर निकले मास्टरमाइंड मनोज सिंह द्वारा क्षेत्र के नाबालिक बच्चों को नशे की लत लगवाकर उन्हें कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच देकर चोरी जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिलवाता था। बाइक चोरी की पतासाजी में पकड़ाए सरगना आरोपी मनोज कुमार सिंह से कड़ी पूछताछ करने पर उसके अन्य 5 साथियों अनमोल सिदार, मिथलेश तिवारी उर्फ माईकल व तीन अन्य विधि से संघर्षरत 3 नाबालिक बालकों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से कुल 11 नग चोरी की मोटर सायकिल जिसमें 3 नग पल्सर,1 नग होंडा सी.बी.आर., 2 नग होंडा साइन, 5 नग हीरो एच.एफ.डीलक्स बरामद की है । जिसकी कीमत 5 लाख रूपये को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। जप्त मोटर सायकिल थाना-पत्थलगांव क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों का होना पाया गया। उक्त मामले में उप निरीक्षक जे. एक्का, स.उ.नि. के.के. साहू, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन अंसारी, आरक्षक तुलसी रात्रे, आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here