Home समाचार बलात्कारी मनोज झरिया व उसके सहयोगी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ एसडीओपी व घरघोड़ा थाना...

बलात्कारी मनोज झरिया व उसके सहयोगी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ एसडीओपी व घरघोड़ा थाना प्रभारी ने दबिश देकर धर दबोचा

151
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। दुष्कर्म की शिकार हुई युवती ने थाना घरघोड़ा क्षेत्र के निगरानी बदमाश मनोज झरिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है । धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताई की अपने परिजनों के साथ जड़ी-बूटी बेचने गांव से घरघोड़ा आई है। और मनोज झरिया के ढाबा के सामने डेरा लगाकर रह रहे हैं । 28 दिसंबर की रात्रि करीब 8 बजे सभी डेरा में खाना खाकर आग ताप रहे थे । उसी समय मनोज झरिया स्कार्पियो में अपने 06 साथियों के साथ आया।मनोज झरिया और उसके साथियों ने अपने आप को पुलिसवाले बताकर डराने धमकाने लगे। उनमें से एक युवक बबलू युवती को पकड़कर खेत की ओर ले गया । जहां मनोज झरिया उसके दो साथियों की मदद से युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म किया  फिर मनोज अपने अन्य साथियों को खेत के पास बुलाया । सभी लड़के वहां पहुंचे और युवती को गाली गलौज कर किसी को घटना ना बताने की धमकी दिए । उसके बाद युवती को वहीं छोड़ कर चले गए । पीड़िता द्वारा घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।थाना प्रभारी अमित सिंह ने पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ को निगरानी बदमाश मनोज झरिया द्वारा किए कुकर्म के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देश पर एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक घरघोड़ा पहुंचे और थाना घरघोड़ा स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया। जहाँ मुख्य आरोपी मनोज झरिया सहित उसके सभी साथियों को पकड़ा लिया । पीड़िता के रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 306/2020 धारा 376, 365, 34 भादवि का अपराध कायम कर आरोपी निगरानी बदमाश मनोज झरिया पिता महेश्वर झरिया उम्र 33 वर्ष निवासी डूमरपाली कुडूमकेला थाना घरघोड़ा, निगरानी बदमाश प्रदीप उर्फ बबलू झरिया पिता स्वर्गीय जगत लाल झरिया उम्र 28 वर्ष निवासी बरौद,अजीत झरिया पिता शंकरलाल झरिया उम्र 19 साल निवासी बरौद एवं चार बाल अपचारी (एक 17 वर्ष, तीन 14 वर्ष) को हिरासत में लिाया गया है । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग स्कॉर्पियो CG13-AH- 5105 को जप्त कर आरोपियों एवं बाल अपचारी को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी में एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र एसैया, सहायक उपनिरीक्षक जन्मेजय वर्मा, एएसआई राजेश मिश्रा, आरक्षक विरेंद्र भगत, नंदू पैंकरा, पुरुषोत्तम सिदार, महिला आरक्षक सीमा लकड़ा, गायत्री यादव की सक्रिय भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here